हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे बुलजोडर अभियान के बहाने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 100 साल से पुराने जामे तुल अशरफिया मदरसा में 50 साल पुरानी इमारत को बुलडोजर से गिरा दिया गया, लेकिन समाजवादी पार्टी का एक बयान तक नहीं है।”

वायरल हो रहे एक वीडियो में एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि इसको लेकर सपा की तरफ से कोई बयान नहीं है। उन्होंने मुस्लिम वोटों की राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, “कानपुर में एक मदरसे को गिरा दिया गया। कहां गए वो ब्रोकर, कहां गए वो सौदागर, कहां गए वो एजेंट जो चौधरी बनकर मुस्लिमों के वोटों का सौदा करते हैं। आज कुछ नहीं बोल सकते हैं ये लोग, खामोश बैठे हैं।”

ओवैसी ने कहा, “इसलिए ही हम कह रहे हैं कि आपको अपने नुमाइंदों को कामयाब करना है, घर की हिफाजत या तो कुत्ता करता है या चपरासी करता है। कम से कम एआईएमआईएम को इन दोनों में से एक तो बनाओ आप, ताकि हम आपके चपरासी बनकर रहें, ताकि हम आपके लिए लड़ते रहें। इस बात को भारत के अखलियतों को समझना है।”

उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि मेरी इस बात से बहुत से लोगों के पेट में दर्द होगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम्हारे पेट में दर्द हो, बल्कि हमेशा तुम्हारे पेट में दर्द हो। क्योंकि तुमने मुसलमानों का फायदा नहीं किया बल्कि तुमने मुसलमानों का नुकसान किया है। अगर तुम नेकनियत भी हो तो तुमको सियासत समझ नहीं आती। जमीन पर क्या हो रहा है, तुमको नजर नहीं आता है।”

लोकसभा सांसद ने कहा कि मुसलमानों को अपनी लीडरशिप तैयार करनी होगी। इसके पहले, ओवैसी ने रमजान के आखिरी दिन हैदराबाद की मक्का मस्जिद से लोगों को संबोधित किया था। संबोधन के दौरान भावुक हुए ओवैसी ने कहा था, “जहांगीरपुरी में मस्जिद के सामने अवैध दीवार को तोड़ दिया गया, दुकान को तोड़ दिया, लेकिन अपनी हिम्मत को पस्त मत होने दो।”