गृह मंत्री अमित शाह आज नोएडा दौरे पर आए। वे  ग्रेटर नोएडा के सुथियाना गांव में एक सीआरपीएफ कैंप में गए और वहां पर उनकी तरफ से आठ नए भवनों का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। वहां उनकी तरफ से चार करोड़वा पौधा लगाया गया। अब क्योंकि अमित शाह नोएडा दौरे पर रहे, ऐसे में कई जगहों पर रास्ते को डायवर्ट किया गया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ वो डायवर्जन दोपहर तीन बजे तक जारी रहने वाला है।

ट्रैफिक में हुआ डायवर्जन

बताया जा रहा है कि सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर , न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 वाले रास्ते पर सुबह दोपहर 3 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहने वाला है। यानी कि अगर आप इन रूट्स से जाने की तैयारी कर रहे हैं तो दोपहर 3 बजे के बाद ही घर से निकलें। इसके अलावा कुछ समय के लिए नोएडा एक्सप्रेस वे के भी दोनों ही रास्तों पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक के लिए रोका जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर जारी

नोएडा पुलिस ने एक ट्वीट कर इस ट्रैफिक डायवर्जन की पूरी जानकारी दी है। ट्वीट कर लिखा गया है कि दिनांक 18.08.2023 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समय 11ः00 बजे से 15ः00 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा।

अमित शाह का संदेश

वैसे पुलिस की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि 9971009001 पर फोन कर सारी जानकारी ली जा सकती है। अभी के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर समाज को एक बड़ा संदेश देने का काम कर दिया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि जब हम एक पौधा लगाते हैं तो आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्यादा ऑक्सीजन देने का काम करते हैं।