उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में उस वक्त असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई जब बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए और लपेटे में बीजेपी सांसद भी आ गए। दरअसल आज यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का प्रतापगढ़ दौरा था और इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद ब्रजेश पाठक बीजेपी कार्यालय पहुंचे लेकिन उनके कार्यालय से निकलने के तुरंत बाद बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और मारपीट हुई।

बीजेपी सांसद विनोद सोनकर भी कार्यालय में मौजूद थे और वो भी लपेटे में आ गए। बताया जाता है कि सांसद विनोद सोनकर के पीआरओ के साथ भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की की और मामला इतना बढ़ गया कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा। बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ब्रजेश पाठक विकास भवन भी समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे थे और इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद विनोद सोनकर भी मौजूद थे। ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज जनपद प्रतापगढ़ के विकास भवन में अधिकारियों के साथ जिला कार्य योजना की बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए। कार्यों के क्रियांवयन में तेजी लाने व सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाने हेतु प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।”

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महेशगंज, प्रतापगढ़ पहुंचकर वहाँ की जनस्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सा कर्मियों की कार्यशैली का औचक निरीक्षण किया।” ब्रजेश पाठक ने जब से स्वास्थ्य विभाग संभाला है तब से वे लगातार स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं।

बता दें कि यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी है और राजनीतिक दल खासकर बीजेपी और सपा उसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। बीजेपी ने आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव के सामने दिनेश लाल यादव निरहुआ को उतारा है, तो रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी से सपा के आसिम रजा की टक्कर होगी।