मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ आयोजन की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। कुंभ आयोजन को चार चांद लगाने के लिए सरकार इस बार संगम के किनारे बने मुगल सम्राट अकबर के किले के जरिए कुंभ का बखान करेगी। ऐसा लेजर शो के जरिए किया जाएगा। इसे कुंभ से पहले शुरू किया जाएगा, जिसे आयोजन के बाद तक भी जारी रहने दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अगले साल जनवरी में किले की दीवारों से लेजर शो शुरू हो जाएगा। 25 मिनट के इस शो में कुंभ ही नहीं प्रयागराज के दर्शन, पौराणिक और धार्मिक महत्व के बारे में बताया जाएगा। खास बात यह है कि शो को आवाज देने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टरों से बात भी चल रही है। लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है।

खबर है कि पर्यटन विभाग और शो के लिए चुनी हुई एजेंसी ने किले की दीवारों पर 35 फुट ऊंची और 55 चौड़ी जगह का चयन भी कर लिया है। स्क्रीन इतनी बड़ी होगी कि एक किलोमीटर दूर खड़े लोग भी आसानी से शो को देख सकें। मामले में प्रर्यटन विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि लेजर शो के लिए दिल्ली की कंपनी ‘पैन इन टेलीकॉम’ का चयन किया गया है। जनवरी के पहले हफ्ते में ही इसका ट्रायल होगा और कुंभ से पहले इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी।

बता दें कि सीएम योगी ने पिछले दिनों कहा था कि प्रयाग कुंभ से विश्व को स्वच्छता, समरसता और समृद्धि का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर सभी स्थाई निर्माण कार्य के लिए 30 नवम्बर की डेड लाइन तय की गई है। उन्होंने सभी विभाग के कार्य की प्रगति पर संतुष्टि जताई। योगी ने कहा कि कुंभ के सभी कार्यो का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह में निमंत्रण भेजा जाएगा।

सीएम योगी ने आगे कहा कि देश के छह लाख गांव और 192 देश के अतिथियों को कुंभ में आने का न्योता दिया जा रहा है। कुंभ के दौरान कई ऐसे रास्ते खोले जाएंगे जो आज तक आम लोगों के लिए नहीं खुलते थे। इनकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ के बाद प्रयागराज में मेट्रो रेल का काम रफ्तार पकड़ेगा। इसकी डीपीआर तैयार कराई जा रही है। सर्वे से जुड़े सभी काम इसी समय अवधि के बीच पूरे कर लिए जाएंगे।