इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के दबंग नेता और पूर्व मंत्री राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की अपने ऊपर कार्रवाई पर स्टे की याचिका खारिज कर दी।इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने याचिका में किसी तरह की राहत देने से इंकार कर दिया। राजा भैया की अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक का केस चल रहा है।

बहन से चल रहा था विवाद, केस भी है दर्ज

इस मामले को लेकर एक टीवी चैनल पर भानवी सिंह ने अपनी बहन साध्वी और अपने पति राजा भैया के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक आरोप लगाए थे। इसके जवाब में साध्वी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में भानवी और न्यूज चैनल के तीन लोगों के खिलाफ साजिश रचने, मानहानि करने और गरिमा हनन का केस दर्ज करा दिया था।

भानवी सिंह ने इस केस में संभावित कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने इस याचिका को शनिवार को खारिज कर दिया।

विवाद की जड़ में पैतृक जमीन का भी विवाद है। साध्वी का आरोप है कि जमीन को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है। आरोप है कि भानवी अपनी मां के साथ मिलकर साध्वी के साथ मारपीट की थी। एक-दो बार पुलिस भी बुलानी पड़ी थी।