उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गोरखनाथ मंदिर हमले, बोर्ड पेपर लीक और अयोध्या में रेप को लेकर निशाना साधा। कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की किलर है। उससे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद करना खुद को धोखा देना होगा। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चाचा शिवपाल यादव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
गोरखनाथ मंदिर मामले में आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के मामले में जांच की मांग करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “उसके पिता ने कहा कि उसे मानसिक समस्या है। मुझे लगता है कि जांच के लिए इसपर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो बात को खींचती है।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चाचा शिवपाल यादव के भाजपा में जाने को लेकर सावल को टालते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन बातों को लेकर आपको समय नहीं व्यर्थ करना चाहिए।
पेपर लीक मामले को लेकर साधा निशाना- पेपर लीक मामले में बलिया के पत्रकारो के जेल में बंद करने के मामले पर अखिलेश यादव ने रहा कि पेपर लीक का खुलासा करने वाले पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे रो रहे हैं, मां रो रही है। उन्हें नहीं पता था बेटा घर नहीं लौटेगा। यह बहुत निंदनीय व्यवहार हो रहा है।
बेरोजगारी और महंगाई को लेकर साधा निशाना- अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे चुनाव में यह कहा गया कि चुनाव के दौरान ये बात कही गई थी कि जैसे ही चुनाव खत्म होगा वैसे ही पेट्रोल डीजल से लेकर हर चीज में महंगाई बढ़ेगी। सवाल महंगाई का तो है ही लेकिन जिस तरह से बेरोज़गारी बढ़ रही है।
नौजवान घर बैठा है- अखिलेश ने यह भी कहा कि नौजवान अच्छी पढ़ाई करने और डीग्री हासिल करने के बाद घर बैठा है। हमारे नौजवान और उनका भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। ये सरकार कोई नई सरकार नहीं है, ये वही सरकार है जो पहले थी। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि कई नौजवान निराश होकर आत्महत्या कर रहे हैं।