समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोला है। उन्होंने राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर सरकार को घेरा है।

उन्होंने कहा कि राशन कार्ड कार्यालय में राशन कार्ड सरेंडर करने की मुनादी की जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुफ्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितयों की शर्त रखकर राशन कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की ढिंढोरा पीटकर घोषणा की जा रही है।

उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार धमकी दे रही है कि अगर राशन कार्ड वापस नहीं किए गए तो कार्ड से लिए गए गेहूं, चावल, चना, तेल व नमक तक को बाजार भाव से वसूल लिया जाएगा। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव निकल गया तो पहचानते नहीं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को दो बार मुफ्त राशन मिलता है। एक तो खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत राज्य सरकार से तेल, दाल, नमक जैसी चीजें मिलती हैं। दूसरा प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के तहत राशन दिया जाता है।

योगी सरकार ने अब तय किया है कि जो लोग इस श्रेणी में नहीं आते हैं उनको अपना कार्ड वापस करना होगा। इस श्रेणी के तहत अंत्योदय कार्ड धारक और बीपीएल कार्ड धारक जैसे लोगों को रखा जाएगा और वे ही इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

अब सरकार ने इन कार्ड धारकों से कहा कि इस महीने अपना राशन कार्ड वापस कर दें। साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि जो लोग ये कार्ड वापस नहीं करेंगे, तो जितना राशन उन लोगों ने कार्ड से लिया होगा उसकी वसूली की जाएगी। सरकार का कहना है कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले, रिक्शा चलाने वाले और रोज कमाने-खाने वाले लोगों को ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा।