समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आखिरकार आजम खान के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आजम को झूठे आरोपों में जेल भेजा गया है। इससे पहले आजम खान की अखिलेश से नाराजगी की खबरें आ रही थीं। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के कुछ नेता आजम खान से मिलने जेल गए थे, लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया था।

अखिलेश यादव ने आजम खान को जेल भेजने के पीछ बीजेपी नेताओं की साजिश की बात कही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने साजिश कर करके आजम खान को जेल भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ है और सपा नेता लगातार उनसे मुलाकात कर रहे हैं।

वहीं, अखिलेश ने आजम के परिवार को ईद की मुबारकबाद दी और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा वो बताए किन अधिकारियों के माध्यम से आजम पर मुकदमे लगवाए गए। उन्होंने कहा कि वे लखनऊ और दिल्ली में उन परिवारों से मिले जिन्होंने ये मुकदमे लगाए थे। उन्होंने बताया कि इन परिवारों ने उनसे कहा कि हम पर बीजेपी सरकार का इतना दबाव है कि हो सकता है हमारी जान भी चली जाए अगर हमने आपकी मदद की।

अखिलेश से नाराज आजम का ट्वीट
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपने पिता के हवाले से ईद के मौके पर ट्वीट कर अखिलेश से नाराजगी जाहिर की थी। ट्वीट में लिखा था, “तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या। हर शख्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए। ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक।”

उनके इस ट्वीट से यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि आजम खान का इशारा अखिलेश यादव की तरफ है। वैसे भी कई बार आजम के समर्थक यह बात कहते रहे हैं कि अखिलेश को आजम के जेल जाने का कोई गम नहीं है और वो उनकी रिहाई के लिए कुछ नहीं कर रहे।