बीते सोमवार (02-04-2018) को भारत बंद के दौरान देश भर में हंगामा हुआ। SC/ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गये कुछ संशोधनों के खिलाफ दलित संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का आयोजन किया था। बंद के दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़पें हुईं और इस संघर्ष में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भारत बंद के दिन का ही है। कहा जा रहा है कि आगरा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भीम सेना के एक सदस्य की पिटाई कर दी। भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकरियों के जबरन दुकानदारों को पीट-पीटकर दुकानों को बंद कराने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य थाना सदर के राजपुर चुंगी पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान वहां दलित संगठन भीम सेना का एक सदस्य पहुंच गया। मोटरसाइकिल पर सवार भीम सेना के इस सदस्य की बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार एक शख्स अचानक इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राजपुर चुंगी पहुंच जाता है। यहां प्रदर्शन कर रहे कुछ युवक मोटरसाइकिल सवार इस शख्स की पिटाई शुरू कर देते हैं। बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से इस शख्स को पीटा जा रहा है। किसी तरह मोटरसाइकिल सवार यह शख्स भीड़ के चंगुल से खुद को बचाकर वहां से निकल पाता है। इस घटना से संबंधित वीडियो आप कहानी के अंत में देख सकते हैं।
इस वीडियो में हिंदुवादी संगठनों का एक सदस्य बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधता भी दिख रहा है। इस शख्स का कहना है कि मायावती के शह पर ही दलित संगठन देश में उपद्रव मचा रहे हैं। आपको बता दें कि 2 अप्रैल को विभिन्न दलित संगठनों ने अपनी मांगों के समर्थन में भारत बंद कराया था। इस बंद का पूरे देश में व्यापक असर पड़ा था। कई जगहों पर हिंसा हुई थी। इस हिंसा में करीब 10 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई थीं और कई लोग जख्मी हुए थे। इस हंगामे में कई पुलिसवाले भी जख्मी हो गए थे सड़कों पर जमकर आगजनी की गई थी और इस बंद से 100 से ज्यादा ट्रेनें भी प्रभावित हुई थीं।
देखें वीडियो-

