एक वीडिया इन दिनों सोशडल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता नाली की गंदगी को लेकर अधिकारियों को हड़का रहे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के शामली का है। उन्होंने अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि मोदी जी और योगी जी की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है।
इस बीजेपी नेता का नाम मनीष चौहान है, जिन्होंने फोन पर ही अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पर्चे बनाकर लाखों रुपए निकलवा लेते हो और काम 10 हजार का भी नहीं हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि 2-3 लाख रुपए के पर्चे बनाकर पैसे ले लेते हैं और काम होता नहीं है। इतना ही नहीं बीजेपी नेता ग्राम प्रधान पर भी खूब भड़के और उन्हें भी खूब सुनाई।
उन्होंने फोन पर ही अधिकारियों को खूब सुनाया और कहा कि काम करना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वो इस बात की शिकायत लखनऊ करेंगे। बीजेपी नेता ने कहा, “मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कह रहे हैं देश को स्वच्छ बनाओ। इतनी योजनाएं सफाई के लिए निकाली हुई हैं। तमाम मंत्री सड़कों पर उतरे हुए हैं। पूरी सरकार सड़क पर उतरी हुई है और अधिकारी कमरे में बैठेंगे एसी में।”
कौन हैं ये बीजेपी नेता
नालों की सफाई को लेकर हंगामा मचा रहे ये बीजेपी नेता पूर्व एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर के बेटे हैं, जिनका नाम मनीष चौहान है। ये जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहु चुके हैं। गंदे नालों की सफाई को लेकर ग्रामीणों ने इनसे शिकायत की थी, जिसके बाद ये यहां आए। नालों की हालत देखकर वो भड़क गए और ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक सबको हड़काया। इस दौरान बदजुबानी भी की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वो खुद चप्पल उतारकर नालों की सफाई करेंगे।
नालों की गंदगी को देखकर गुस्से में आए बीजेपी नेता ने जब चिल्लाना शुरू किया तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान, स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्या के बारे में बीजेपी नेता को बताया। इस सबके बाद वो और गुस्से में आ गए और उन्होंने अधिकारियों को फोन करके खूब सुनाया।