उत्तर प्रदेश के बागपत में एक फौजी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दबंगों से अपनी जमीन मुक्त कराने के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- मैं आतंकवादियों से लड़ सकता हूं, पर इनसे नहीं। इस फौजी का नाम सुनील कुमार है। वीडियो में उन्होंने बताया कि साल 2019 में उनकी कृषि भूमि का सौदा हुआ था, लेकिन दबंगों ने जमीन की कीमत दिए बिना, भूमि पर स्टे करवा लिया।
यह मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के झज्जरपुर गांव का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फौजी ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक फौजी आदमी की न्याय के लिए विनती। मेरी 23 बीघा जमीन पर झज्जरपुर, बड़ौत, बागपत यूपी में बदमाशों ने कब्जा किया हुआ है। मैं आतंकवादियों से लड़ सकता हूं, लेकिन इनसे नहीं।”
उन्होंने बताया कि यूपी के बावली गांव के रहने वाले रवि और पंकज नाम के दो लोगों से 2019 में जमीन का सौदा हुआ था। रजिस्ट्री वाले दिन इन लोगों ने कुछ पैसे दिए और बाकी रकम का चेक दे दिया।
फौजी ने बताया कि इन लोगों के बैंक में पैसे ना होने की वजह से ये सभी चेक बाउंस हो गए और रजिस्ट्री पर स्ट हो गया। उस दिन से दबंगों ने फौजी की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। यहां पर बिजली कनेक्शन सुनील कुमार के नाम पर ही है। उन्होंने बताया कि ये लोग जमीन से आमदनी कर रहे हैं और अफसरों को रिश्वत खिला रहे हैं।
फौजी ने मुख्यमंत्री से उन अफसरों की भी शिकायत की है जो इन लोगों के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने कहा, “हम धक्के खा रहे हैं, सभी लोग इनके साथ मिले हुए हैं। मेरी मुख्यमंत्री जी से विनती है या तो मेरी जमीन छुड़वाई जाए, या फिर उसकी कुड़की की जाए। मेरा बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाए। आपने तो बहुत से बदमाशों को सीधा किया है। जय हिंद!”