जन्मदिन हर किसी की जिंदगी के सबसे खास दिनों में शुमार होता है। हर कोई इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर कुछ यादगार करना चाहता है। कुछ लोग दोस्तों के साथ जश्न मनाना पसंद करते हैं तो कुछ परिजनों के साथ। कुछ लोग गरीबों को दान करते हैं तो कुछ घूमने जाते हैं। लेकिन आगरा में एक शख्स ने अपना जन्मदिन सबसे हटकर अंदाज में सेलिब्रेट किया। यहां के रहने वाले मोतीलाल यादव ने इस बार अपने जन्मदिन पर कुछ कैदियों की जमानत करवाई। साथ ही यह उम्मीद भी जताई कि वे आगे से अपराध की दुनिया में नहीं जाएंगे। इस पहल की सभी तारीफ कर रहे हैं।

17 कैदियों की जमानत के लिए दिए 35 हजारः एएनआई के मुताबिक मोतीलाल ने जिला जेल प्राधिकरण को 35 हजार रुपए जमा कराए हैं। इसका मकसद 17 कैदियों की जमानत करवाना था। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला कि कैदियों को लोगों की मदद से छुड़ाया जा सकता है, इसलिए मैंने उनकी मदद की। मुझे उम्मीद है वे भविष्य में फिर गलतियां नहीं करेंगे।’

National Hindi News, 22 July 2019 LIVE Updates: दिनभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

जेल अधीक्षक ने की रिहाई की पुष्टिः आगरा जिला जेल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मोतीलाल यादव कुछ कैदियों को जमानत पर रिहा करवाना चाहते थे। उनके इस कदम के बाद 17 कैदियों को छोड़ा जा चुका है।

उनकी जमानत करवाई जो सक्षम नहीं थेः अपना 73वां जन्मदिन मना रहे मोतीलाल यादव की इस पहल की जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोतीलाल उन कैदियों की जमानत करवाना चाहते थे जो जमानत राशि दे पाने में सक्षम नहीं थे। उनकी इस पहल से रिहा हुए कैदियों और उनके परिजनों की आंखों में भी खुशी की चमक देखी गई।

Bihar News Today, 22 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें