उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गजब मामला सामने आया है। चोरों ने 50 मीटर का पूरा मोबाइल टॉवर ही चोरी कर लिया है। जब कंपनी को इसकी जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। मौके पर पूरा टॉवर गायब था। कंपनी के इंजीनियर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना करीब 9 महीने पहले की बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी के जनपद के अलग-अलग हिस्से में करीब 18 टॉवर मोबाइल नेटवर्क की फ्रिक्वेंसी देने के लिए लगाए गए थे।

क्या है पूरा मामला?

मामला कौशांबी जिले का है। यहां सन्दीपन घाट थाना क्षेत्र के उजीहिनी गांव का है, जहां उजिहानी खालसा गांव मे उबैद उल्ला पुत्र मजीद उल्ला की जमीन पर मोबाइल टॉवर लगाया गया था। इस टॉवर पर GTL इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी मे बतौर टेक्नीशियन तैनात था। राजेश यादव ने बीती 31 मार्च को विजिट किया तो उनको जमीन पर लगा टावर का पूरा स्ट्रक्चर व सेटअप गायब मिला। चोर 50 मीटर का पूरा मोबाइल सेटअप ले उड़े। बताया जाता है कि इस टॉवर पर पूरा सेटअब लगाने में करीब 10 लाख रुपये का खर्च आता है।

9 महीने पुराना है मामला?

राजेश यादव में मार्च में साइट पर विजिट किया था, जिसके बाद उसे मामले की जानकारी मिली। उसने कंपनी को इसकी जानकारी दे दी। कंपनी से उसे निर्देश मिला कि मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जाए। इस मामले में थाना प्रभारी भुवनेश चौबे ने बताया कि जीटीएल कंपनी के कर्मी का एक प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को मिला है। मौके से पूरा मोबाइल टॉवर चोरी है। तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है।