उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ”नंदी” की सुरक्षा में तैनात जिप्सी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग—2 पर पानी से भरे तीन फुट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया। इस दुर्घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार (13 अक्टूबर) रात को जिले के औराई थाना में कटका के पास एक डाइवर्जन पर हुआ।
निजी कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थेः जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त मंत्री की गाड़ी पीछे थी और जब वह वहां पहुंचे तो अपनी कार से घायल पुलिसकर्मियों को पास के एक निजी अस्पताल ले गए । पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने सोमवार ( 14 अक्टूबर) को बताया कि कैबिनेट मंत्री वाराणसी में निजी कार्यक्रम में भाग लेकर देर रात वापस प्रयागराज लौट रहे थे जिनकी सुरक्षा के लिए भदोही पुलिस की गाड़ी तीन पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची थी ।
A vehicle in the convoy of state minister Nand Kumar Gupta Nandi met with an accident near Auria today. Few police personnel who were injured have been shifted to hospital for treatment. More details awaited. pic.twitter.com/2RZQYYfKv2
— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2019
National Hindi News, 14 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जिप्सी चालक और कॉन्स्टेबल को आयीं चोटेंः पुलिस अधीक्षक ने बताया जिप्सी चालक जंग बहादुर यादव के सिर में चोट आई है जबकि कॉन्स्टेबल पाखण्ड कुमार का हाथ टूट गया है। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले के साथ चल रहा उनका सुरक्षा दस्ते का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया था।
कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थेः जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक बाइक सवार के अलावा अतिरिक्त ड्राइवर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जिस समय यह हादसा हुआ था उस समय वह अपने काफिले के साथ बलिया से कार्यक्रम करके बिल्थरा रोड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।

