Government Engineering Colleges Renamed: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इन इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम बदल दिया गया है और इन्हें देश की प्रमुख हस्तियों के नाम पर रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लिए गए फैसले को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है।
ये इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़, मिर्जापुर और मैनपुरी में हैं। सरकार का कहना है कि इस कदम का मकसद इंजीनियरिंग एजुकेशन को टेक्निकल एक्सीलेंस और नैतिक जिम्मेदारी दोनों से जोड़ना है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम को बदले जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा कदम है।
इन कॉलेजों के बदले गए नाम
राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, प्रतापगढ़ का नाम बदलकर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, प्रतापगढ़ कर दिया गया है। मिर्जापुर कॉलेज अब सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से जाना जाएगा। बस्ती में इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कर दिया गया है।
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, गोंडा का नाम बदलकर मां पाटेश्वरी देवी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कर दिया गया है जबकि मैनपुरी में कॉलेज अब लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से जाना जाएगा।
यूपी में कौन भड़का रहा है ब्राह्मण बनाम यादव का संघर्ष? किसे होगा इसका राजनीतिक फायदा
शनिवार को विशेष सचिव विनोद कुमार की ओर से इस मामले में औपचारिक अधिसूचना जारी की गई। सरकार का कहना है कि गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़, मिर्जापुर और मैनपुरी में स्थित कॉलेजों को सामाजिक जागरूकता, न्याय, सद्भाव और प्रेरणा के मूल्यों को दर्शाने के लिए ये नए नाम दिए गए हैं। बताना होगा कि उत्तर प्रदेश में 2027 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें- अहीर रेजिमेंट के अध्यक्ष समेत 170 पर FIR, पुलिस ने हत्या की कोशिश समेत कई धाराएं लगाई