उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में मिली हार के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। शुक्रवार (16 मार्च) देर रात गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला समेत 37 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। 16 डीएम, चार कमिश्नर समेत 37 आईएएस के तबादले पहली सूची में किए गए हैं। हटाए गए डीएम में बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, बरेली, महाराजगंज, चंदौली, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, अलीगढ़, भदोही, अमरोहा, सीतापुर, सोनभद्र, हाथरस और हापुड़ शामिल हैं। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में और तबादले होंगे। यानी योगी सरकार काम में किसी प्रकार की भी कोताही बरतने वालों को बख्शेगी नहीं। गोरखुपर के डीएम अब वीपाटन मंडल के कमिश्नर बने हैं। सरकार ने इसी के साथ बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह को हटाया। है। उन्हें एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। सिंह पर यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर हुई।
रौतेला की जगह अब कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) उपाध्यक्ष के.विजयेंद्र पाडिंयन लेंगे। चंद्रभूषण सिंह अलीगढ़ के डीएम, शिवाकांत द्विवेदी आजमगढ़ डीएम, विशाख जी. चित्रकूट के डीएम, राजेंद्र प्रसाद भदोही के डीएम, कृष्णा करुणेश बलरामपुर के डीएम, प्रमोद कुमार उपाध्याय हापुड़ के डीएम, नवनीत सिंह चहल चंदौली के डीएम, अमित कुमार सिंह सोनभद्र के डीएम, डॉ.रमा शंकर मौर्य हाथरस के डीएम, भवानी सिंह खगारौत बलिया के डीएम, शीतल वर्मा सीतापुर की डीएम, अखिलेश कुमार मिश्र पीलीभीत के डीएम होंगे।
वहीं, अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग रहे मुकुल सिंघल से कुछ शिकायतों के बाद यह विभाग ले लिया गया है। वह अब रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग का जिम्मा संभालेंगे। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण बने हैं, जो पहले बनारस मंडल के कमिश्नर थे। चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को मंडलायुक्त सहारनपुर, एसवीएस रंगाराव को मंडलायुक्त आजमगढ़ और दीपक अग्रवाल को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप, अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आलोक सिन्हा को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर बनाया गया है। अनूप चंद्र पाण्डेय को वर्तमान पद संग अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना का कार्यभार सौंपा गया है। अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर से हटाते हुए उनके वर्तमान पद श्रम एवं सेवायोजन पद पर बनाए रखा गया है।