केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने शनिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण का ढिंढोरा भर पीटती है। साथ ही चेताया कि अल्पसंख्यकों के कल्याण में उपयोग हो सकने वाली डेढ़ लाख करोड़ रुपए की वक्फ संपत्तियों का ब्योरा राज्य वक्फ बोर्ड ने नहीं दिया तो वह प्रदेश की राजधानी आकर धरने पर बैठ जाएंगी। नजमा ने यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर कहा कि उत्तर प्रदेश में वक्फ की डेढ़ लाख करोड़ रुपए की संपत्तियों का ब्योरा उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड नहीं देता। इससे अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए जिन संपत्तियों का भारी उपयोग हो सकता था, उसका प्रदेश सरकार द्वारा संरक्षित लोग दोहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश वक्फ विभाग वक्फ संपत्तियों का ब्योरा नहीं उपलब्ध कराएगा तो वह यहां आकर धरने पर बैठने को मजबूर होंगी।