केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने शनिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण का ढिंढोरा भर पीटती है। साथ ही चेताया कि अल्पसंख्यकों के कल्याण में उपयोग हो सकने वाली डेढ़ लाख करोड़ रुपए की वक्फ संपत्तियों का ब्योरा राज्य वक्फ बोर्ड ने नहीं दिया तो वह प्रदेश की राजधानी आकर धरने पर बैठ जाएंगी। नजमा ने यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर कहा कि उत्तर प्रदेश में वक्फ की डेढ़ लाख करोड़ रुपए की संपत्तियों का ब्योरा उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड नहीं देता। इससे अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए जिन संपत्तियों का भारी उपयोग हो सकता था, उसका प्रदेश सरकार द्वारा संरक्षित लोग दोहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश वक्फ विभाग वक्फ संपत्तियों का ब्योरा नहीं उपलब्ध कराएगा तो वह यहां आकर धरने पर बैठने को मजबूर होंगी।
वक्फ संपत्तियों की जानकारी नहीं दी तो धरने पर बैठ जाऊंगी : नजमा
नजमा ने यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर कहा कि उत्तर प्रदेश में वक्फ की डेढ़ लाख करोड़ रुपए की संपत्तियों का ब्योरा उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड नहीं देता
Written by भाषा
लखनऊ

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 03-04-2016 at 01:23 IST