UPTET Revised Result 2018 Primary Level: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2018) की प्राथमिक स्तर की परीक्षा का संशोधित रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी upbasiceduboard.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा में 19,852 और अभ्यर्थियों को पास किया गया है। यह रिजल्ट हाईकोर्ट के आदेश के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी हुआ है। इसके पहले जारी किये गए रिजल्ट में 3,66,285 अभ्यर्थी पास हुए थे।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस परीक्षा के तीन विवादित प्रश्नों के अंक सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से देने का निर्देश दिया था और संशोधित परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जारी रिजल्ट में यूपीटीईटी प्राथमिक परीक्षा 2018 में अब तक कुल 3,86,137 उम्मीदवार पास हुए हैं। पूर्व में घोषित रिजल्ट में 3,66,285 अभ्यर्थी और कल जारी हुए रिजल्ट में 19,852 और अभ्यर्थी पास हुए है। इस परीक्षा में कुल 1170786 ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 1101645 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। यूपीटीईटी 2018 परीक्षा में लगभग 17 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर तक बढ़ाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड राज्य में लगभग 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती करेगा। यूपीटीईटी उन उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है जो शिक्षण क्षेत्र में जाना चाहते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी पूरे राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए शिक्षक की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को ही हाइकोर्ट ने टीईटी 2018 से संबंधित एक याचिका की सुनवाई करते हुए हिंदी के दो और उर्दू के एक प्रश्न में सभी अभ्यर्थियों को नंबर देने का फैसला सुनाया था। फैसले के बाद गुरुवार दोपहर बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने संशोधित परिणाम जारी किये। इसके साथ ही 22 दिसंबर तक शिक्षक भर्ती के पंजीकरण होंगे। 23 दिसंबर तक फीस जमा होगी और आवेदन 24 दिसंबर तक होंगे। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी में होनी है।