उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में एक कोल्ड स्टोरेज की छत गुरुवार (17 मार्च) को ढह जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुआवजे का ऐलान करते हुए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने को कहा है। सभी घायलों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।

NDRF और SDRF की टीमें बचाव अभियान में जुटी

मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने कहा, “संभल कोल्ड स्टोरेज का गोदाम ढहने से मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है, कुछ लोग अब भी लापता हैं; एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तलाशी और बचाव अभियान में जुटी हैं। अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया।” डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि गुरुवार शाम तक दस लोगों को बचा लिया गया था और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें अन्य लोगों को बचाने के लिए काम कर रही हैं।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक

संभल के चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू से भरे कोल्ड स्टोरेज की छत अचानक गिर पड़ी। छत के मलबे और आलू के नीचे, वहां काम कर रहे दर्जनों मजदूरों के दबने की आशंका है। मौके पर जेसीबी के जरिए मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज ओवरलोड हो गया था जिसके चलते आलू की बोरियां अचानक गिर गईं, जिससे दीवार टूटी और पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गईअधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए घायलों के उचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

संभल के डीएम मनीष बंसल ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज का गोदाम ढहने से हुए हादसे में हमने 11 लोगों को बचा लिया है और 11 लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों की तलाश कर रही है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा, “मालिक और दो अन्य के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गयी है। हमने पूछताछ के लिए 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस इमारत के गिरने की असली वजह मलबा हटने के बाद ही बता पाएंगे।”

डिविजनल कमिश्नर एके सिंह ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्ट्रक्चरल इंजीनियर और अन्य विशेषज्ञों की टीम मौजूद है। एक बार बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद हम इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मालिक और उसका परिवार फरार है, पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।