उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से मजदूरों को बेचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनभद्र से करीब 24 लोगों को नौकरी के बहाने ले जाकर बागपत में बेच दिया गया। मामले के डीजीपी तक पहुंचने के बाद एसपी सोनभद्र ने बंधक मजदूरों को छुड़ाने के लिए टीम बागपत भेजी है। जिसके बाद दो लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक जो मजदूर सोनभद्र से बागपत भेजे गए थे उनमे बंधक बने कई मजदूर भागने में सफल रहे हैं। लेकिन उनमें से कुछ अभी भी फंसे हुए हैं। जिनकी तलाश में उपनिरीक्षक अफरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस की तीन सदस्यीय टीम बागपत के लिए रवाना हुई। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों पर आईपीसी की धारा 342 (बंधक बनाना), 363 (अपहरण), 323 (चोट पहुंचाना) और बंधुआ श्रम प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम की धारा 16 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने सोनभद्र एसपी को उचित कार्यवाही का निर्देश दिया है।
मामले में सोनभद्र के भलुही गांव निवासी अक्षय भी बंधक बने मजदूरों में शामिल था। अक्षय के मुताबिक उसे भी सोनभद्र से नौकरी का झांसा देकर बागपत में बेच दिया गया था। उसने वहां बंधक बनाने और घर आने की बात पर पीटे जाने की बात बताई है। इसी गांव में रहने वाले जीतलाल विश्वकर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भाई राजेंद्र जब उन्हें छुड़ाने बागपत गया था, तब से वह लापता था। उन्होंने बताया कि एक बार राजेंद्र ने किसी तरह मुझे फोन कर कहा था कि उसके साथ गए सभी मजदूरों को गन्ने के खेतों आदि में बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जा रहा है। इसके बदले उन्हें भरपेट भोजन तक नहीं दिया जाता। हालांकि बाद में वह भागने में सफल रहा।
[bc_video video_id=”5987908236001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि गांव के इन लोगों ने कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू से मिले कर अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद कांग्रेस नेता लल्लू ने इस संबंध में डीजीपी से बात की थी। मामले में सोनभद्र के एसपी किरीट राठौड़ के अनुसार दिसंबर 26 को दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही बंधकों को छुड़ाने के लिए टीम रवाना कर दी है। इस पूरे मामले में अजय लल्लू ने कहा है कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए क्योंकि सोनभद्र में बड़े पैमाने पर मानव तस्करी हो रही है।

