Uttar Pradesh, Bareilly Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थाना भुता क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक ट्रक ने मोटरसाइकिल और एक कार को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का बयान: बरेली देहात के पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि जिले के थाना भुता क्षेत्र अंतर्गत देर शाम बीसलपुर से बरेली की ओर जा रहे एक ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर एक कार को टक्कर मार दी जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी।

मृतकों में यह हैं शामिल: एसपी ने बताया कि मरने वालों में कार सवार शमा (22) सीवा (28), हुसैन नामक बच्चा (छह माह), रहमत (40), इस्मा (10), अजमत (42) तथा वैन ड्राइवर यूनुस (25) शामिल है। इसके अलावा मोटरसाइकिल सवार रिचा (27) भी मृतकों में शामिल है। दुर्घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं।

Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

ट्रक ड्राइवर फरार: बरेली के एसपी देहात ने बताया कि घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा बरेली में भर्ती कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया जिसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

मौके पर पहुंचे डीएम-एसएसपी: इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेष पांडेय रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना। डीएम ने इलाज में कोताही न बरते जाने के निर्देश देते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। ट्रक का नंबर यूपी 32 एचएच 2043 बताया जा रहा है।