Sitapur News In Hindi: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक युवती ने मदरसे के एक मौलाना पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, मेडिकल जांच में यह आरोप झूठा साबित हुआ है। यूपी पुलिस के मुताबिक, 15 वर्षीय युवती की मां ने आरोप लगाया था कि कोतवाली क्षेत्र के रिजविया गुलशन फातिमा मदरसे के एक मौलाना ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया। शिकायत के आधार पर मौलाना कादरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस जब कादरी को पकड़ने गई तो वह फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। जांच आगे बढ़ ही रही थी कि शनिवार को मामला पूरी तरह पलट गया। जिला अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई। हैरानी की बात यह रही कि अगले ही दिन युवती ने भी अपने बयान से पलटी मार ली।
सीतापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच अभी जारी है। अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर युवती के परिवार ने मौलाना पर बलात्कार का आरोप क्यों लगाया।
अभी तक 15 वर्षीय युवती की मां की ओर से कोई नई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उन्होंने ही पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन जब से मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है, तब से उन्होंने भी चुप्पी साध ली है।
