उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का अजीबो-गरीब फरमान सामने आया है। सीएमओ ने जिलाधिकारी के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट देने वाला आदेश जारी किया है जिसकी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीएमओ ने फतेहपुर डीएम अपूर्वा दुबे की गाय की देशभाल के लिए सात डॉक्टरों की सुबह-शाम ड्यूटी लगाई है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

सीएमओ डॉ एसके तिवारी द्वारा जारी लिखित आदेश में कहा गया है, “जिलाधिकारी की गाय की चिकित्सा करने हेतु निम्नलिखित पशु चिकित्सा अधिकारी की प्रतिदिन सुबह-शाम की ड्यूटी लगायी गई है। साथ ही सनगांव के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार से समंवय स्थापित कर प्रतिदिन सुबह-शाम देखने की सूचना अधोहस्ताक्षरी के दफ्तर में शाम 6 बजे तक फोन के जरिए अवगत कराएंगे।”

इस आदेश में आगे कहा गया है कि किसी भी पशु चिकित्सा अधिकारी की गैरमौजूदगी में उस दिन का कार्य डॉ. सुरेश कुमार कन्नौजिया ( पशु चिकित्सा अधिकारी, दमापुर) करेंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस कार्य में शिथिलता अक्षम्य है। सीएमओ के आदेश के मुताबिक, डॉ मणीश अवस्थी (सोमवार), डॉ भुवनेश कुमार (मंगलवार), डॉ अनिल कुमार (बुधवार), अजय कुमार दुबे (गुरुवार), डॉ शिवस्वरुप (शुक्रवार), डॉ प्रदीप कुमार (शनिवार) और डॉ अतुल कुमार की रविवार को ड्यूटी लगाई गई है।

इस पत्र के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आईएएस अपूर्वा दुबे आईएएस विशाख जी की पत्नी हैं, जो इस वक्त कानपुर के जिलाधिकारी हैं। उन्हें कानपुर हिंसा के बाद जिलाधिकारी के तौर पर कमान सौंपी गई है। अपूर्वा दुबे 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।

लखनऊ में जन्मी अपूर्वा दुबे ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से इंग्लिश (ऑनर्स) में स्नातक किया है। उनकी स्कूलिंग विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय इटानगर, अरुणाचल प्रदेश से हुई है। अपूर्वा दुबे ने 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और देश में 19वां रैंक हासिल किया था।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 12-06-2022 at 13:50 IST