प्रदेश सरकार में शहरी परिवहन को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। इसके तहत सूबे के दो प्रमुख नगर निगमों कानपुर और लखनऊ में प्राइवेट ऑपरेटर और संगठनों के जरिये इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इन बसों का संचालन ‘नेट कॉन्ट्रैक्ट मोड’ के तहत किया जाएगा, जिससे नागरिकों को किफायती, विश्वसनीय और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं मिलेंगी।

बयान के मुताबिक इस परियोजना के तहत, कानपुर और लखनऊ में 10-10 मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। हर मार्ग पर कम से कम 10 इलेक्ट्रिक बस चलायी जाएंगी। बयान के मुताबिक ऑपरेटर एक या एक से अधिक मार्गों के लिए बोली लगा सकते हैं। हालांकि, दो ऑपरेटर को एक ही मार्ग पर संचालन की अनुमति नहीं होगी।

इन बसों का संचालन कानपुर और लखनऊ में होगा

बयान के अनुसार इन बसों का संचालन क्षेत्र कानपुर और लखनऊ तक ही सीमित होगा। बयान के अनुसार बस डिपो स्थल नगर निगम/नगर परिवहन प्राधिकरण द्वारा आवंटित किए जाएंगे। वहीं, चार्जिंग स्टेशन और मीटरिंग सुविधाएं प्राधिकरण द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएंगी। पूरी बोली प्रक्रिया ई-टेंडरिंग के माध्यम से पूरी की जाएगी। बयान के अनुसार, बोली लगाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है। बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शहरी परिवहन निदेशालय की यह पहल न केवल सार्वजनिक आवागमन को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी बल्कि पूरे राज्य में प्रदूषणमुक्त परिवहन को भी बढ़ावा देगी।

पढ़ें- युवाओं में गाड़ियों से खतरनाक स्टंट दिखाने का चलन बढ़ा

नितिन गडकरी ने वैश्विक निवेशकों से भारत में निवेश करने का किया आग्रह

वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को वैश्विक निवेशकों से भारत में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह देश न केवल विशाल कुशल कार्यबल प्रदान करता है बल्कि यहां एक निवेश-अनुकूल दृष्टिकोण वाली सरकार भी है। गडकरी ने आईसीसी ग्लोबल समिट-2025 के एक सत्र को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्वदेशी ईंधन, विशेष रूप से वैकल्पिक और जैव ईंधन के विकास में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वैश्विक निवेशकों और संबंधित पक्षों से आग्रह करता हूं कि वे भारत में उपलब्ध अवसरों का पता लगाएं। आइए, हम सब मिलकर साझा समृद्धि और सतत विकास के भविष्य का निर्माण करें।’’

नितिन गडकरी ने कहा कि बढ़ती जीडीपी वृद्धि, उपलब्ध कुशल इंजीनियरिंग जनशक्ति, अच्छे बुनियादी ढांचे और मजबूत राजनीतिक समर्थन को देखते हुए भारत निवेशकों के लिए सबसे अच्छा गंतव्य है। मंत्री ने कहा कि देश में विशाल, कुशल जनशक्ति उपलब्ध है और दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में कच्चे माल की लागत कम है और इसी कारण से, उत्पाद भी गुणवत्तापूर्ण हैं।

पढ़ें- बाइक पर जानलेवा स्टंट करते शख्स का Viral Video, यूपी पुलिस ने लिया यह एक्शन

(इनपुट-भाषा)