उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह पर मंगलवार शाम उनके ही कार्यालय में एक प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर हमला कर दिया। यह हमला सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक ने किया।

हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा उनके विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका को परेशान कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद बृजेंद्र वर्मा को स्पष्टीकरण के लिए बीईओ कार्यालय सीतापुर बुलाया गया था।

आमने-सामने खड़ा करके शुरू की मामले की सुनवाई

बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षिका दोनों को आमने-सामने खड़ा करके मामले की सुनवाई शुरू की। अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, “जब वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि प्रधानाध्यापक दोषी हैं, तो वह अचानक भड़क गए और अपनी बेल्ट निकालकर मुझ पर हमला कर दिया।”

अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत हमलावर शिक्षक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आरोपी प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: नोएडा में भत्ते को लेकर सवाल पूछने पर HR टीम ने की मारपीट: पूर्व कर्मचारी का आरोप