Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बड़ा ऐलान किया है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी। योगी सरकार में मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अब पार्टी को जमीनी स्तर पर अपनी राजनीतिक पहचान मजबूत करनी है और पंचायत चुनाव संगठन के विस्तार का सर्वोत्तम मंच है।
संजय निषाद ने कहा, “BJP से गठबंधन केवल विधानसभा और लोकसभा तक सीमित है। पंचायत चुनावों में निषाद पार्टी अपने जनाधार को सशक्त करेगी।”
उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हर गांव, हर वार्ड, हर बूथ पर निषाद पार्टी का झंडा लहराना है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों की सफलता 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की निर्णायक भूमिका तय करेगी।
आपको बता दें कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले साल मई में होने की संभावना है।
जातिवार जनगणना पर क्या बोले संजय निषाद?
जातिवार जनगणना और अनुसूचित जातियों के अधिकारों पर निषाद ने तल्ख लहजे में कहा कि जातिवार जनगणना सिर्फ आंकड़ों की नहीं बल्कि हक़ और प्रतिनिधित्व की लड़ाई है। उन्होंने जोर दिया कि जब तक मछुआरा समुदाय के सदस्यों की सही संख्या दर्ज नहीं होगी तब तक उन्हें योजनाओं में उचित भागीदारी नहीं मिलेगी।
संजय निषाद ने मझवार, तुरहा, तारमाली, पासी, शिल्पकार सहित 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति में परिभाषित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इन उपजातियों को तुरंत OBC श्रेणी से हटाकर SC जातियों में शामिल किया जाए। मंत्री ने कहा कि मत्स्य योजनाओं में SC जातियों को यूपी में 60% अनुदान का पूरा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने ‘मछुआ विज़न डॉक्यूमेंट’ को सरकारी नीति के रूप में लागू करने की मांग भी उठाई।