Uttar Pradesh Police: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सिपाही को इस कदर गुस्सा आया कि उसने दरोगा पर ही पिस्तौल तान दी। मामला नाई की मंडी थाना का है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई तो सिपाही ने अपना आपा खो दिया और थाने के अंदर ही पिस्तौल निकाल दी।
कारखास सिपाही शाकिर अली की किसी बात पर अपने साथी सिपाही भगवान सिंह से बहस हो रही थी इस बीच जब थाने के दरोगा संतोष सिंह बीच बचाव में आए तो शाकिर ने उन पर ही पिस्तौल तान दी। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
इस वीडियो में सिपाही शाकिर कहता है कि दरोगी जी चक्कर में मत पड़ना, हमें हल्के में मत लेना, मारे देते गोली। यहां डेडबॉडी पड़ी होती आपकी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही ने बहस के दौरान पिस्तौल निकाली और फिर उसे दरोगा पर तान दिया। इस दौरान सिपाही को लगातार धमकी देते हुए देखा जा सकता है। उनके अलावा थाने में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। सिपाही शाकिर सादे कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
पिस्तौल तानने और दबंगई करते सिपाही का यह वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो कब का है।