उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गदर-2 फिल्म देखने गए एक शख्स की सिनेमा घर में हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अक्षत तिवारी नाम का यह शख्स लखीमपुर खीरी के एक सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचा था और किसी से फोन पर बात करते हुए अचानक वह गिर पड़ा, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई घटना में देखा जा सकता है कि उसे बचाने के लिए कुछ लोग दौड़ रहे हैं।
पुलिस ने क्या कहा है?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नैपाल सिंह ने बताया कि घटना के समय अक्षत तिवारी सिनेमा हॉल की सीढ़ियों पर थे और अचानक वह ज़मीन पर गिर पड़े। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया,”अक्षत तिवारी का फोन अनलॉक था, गार्ड और बाउंसर ने उनके परिवार से संपर्क किया, इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है, मृतक सदर कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुरी मोहल्ले का रहने वाला था।
वायरल वीडियो में क्या है?
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें साफ तौर पर लोगों को देखा जा सकता है। अक्षत तिवारी सीढ़ियो के जरिए सिनेमा हॉल में आ रहे हैं और अचानक वह ज़मीन पर गिर पड़ते हैं, लोगों ने उन्हें उठाया और तत्काल पुलिस को इन्फॉर्म करने के बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया।
गदर-2 देखने के दौरान हुआ था हादसा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स को कुछ लोगों ने इसलिए पीटा था कि उसपर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने का आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की थी।
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिनेमा हॉल में एक व्यक्ति को एक समूह द्वारा पीटा जा रहा है। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक उस शख्स ने सिनेमा हॉल में ज़ोर से चिल्ला कर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था जिसके पास वहां मौजूद लुच लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।