समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से लम्बी अनबन के बाद पार्टी छोड़ने वाले शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सेक्युलर डे (धर्म निरपेक्षता दिवस) के रूप में मनाने की योजना बनाई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने शनिवार को बताया कि, धर्म निरपेक्षता एवं समाजवाद को सशक्त स्वर देने वाले मुलायम सिंह यादव का 79 वां जन्मदिन पार्टी ‘धर्म निरपेक्षता दिवस’ के रूप में मनाएगी।
शिवपाल अपने बडे भाई मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के बहाने अपनी ताकत का अहसास भी कराने के मूड में है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल ने मुलायम का जन्मदिन सैफई मे बडे स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। शिवपाल ने बताया कि, मुलायम के जन्मदिन पर सैफई के मास्टर चंदगीराम स्टेडियम मे विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इसी समारोह मे दंगल की शुरूआत से पहले केक काटने का भी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को लेकर सैफई मे तरह तरह की चचार्ए हो रही है। गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए नेता जी का जन्मदिन भव्य रूप से मनाया था जिसकी चर्चा आज भी होती है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया भी पूर्व में मनाये गये नेता जी के जन्मदिन को चुनौती देने के मूड में है। शिवपाल ने मुलायम का जन्मदिन सैफई मे बडे स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। समाजवादी पार्टी इस बार भी नेता जी का जन्मदिन मनाने के लिए तैयारियां कर रही है। समाजवादी पार्टी ने 22 नवंबर को जिला स्तर पर मुलायम के जन्मदिन मनाने के लिए एक पत्र जारी किया है।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव को अपने खेमे में भाई शिवपाल और पुत्र अखिलेश दोनों ही करना चाहते है लेकिन मुलायम सिंह न तो भाई शिवपाल को नाराज करना चाहते हैं और न ही बेटे अखिलेश यादव को। इसी कारण अलग-अलग मौकों पर वह दोनों ही पार्टियों के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं।