UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला निवासी एक युवक की शादी तीन साल पहले एटा जिले के एक युवती के साथ हुई थी। युवती शादी के बाद हनीमून पर स्विट्जरलैंड जाने की मांग कर रही थी। लेकिन पति पहले से ही दार्जिलिंग के लिए टिकट बुक करा रखा था। पत्नी को काफी मनाने के बाद दार्जिलिंग जाने को लिए तैयार हो गई। दार्जिलिंग जाने बाद पत्नी ने वहां हंगामा करना शुरु कर दिया। इससे परेशान होकर पति ने 4 महीने पहले तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी। अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होनी है।

पहले से बुक थी दार्जिलिंग के लिए टिकट: दरअसल, शहर के एक प्रतिष्ठित लोहा कारोबारी की शादी 10 नवंबर 2016 को एटा की एक लड़की के साथ हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने पति को हनीमून पर स्विजरलैंड जाने के लिए कहा, लेकिन पति ने पहले से ही दार्जिलिंग के लिए टिकट बुक करा रखे थे।

Hindi News Today, 05 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

चांदनी मूवी की तरह फोटो शूट कराना चाहती थी पत्नी: पति ने बताया कि वह स्विजरलैंड जाकर चांदनी मूवी की तरह साड़ी पहनकर फोटो शूट कराना चाहती थी। उसने कहा था यह सपना मैं बचपन से देखती थी। जब तुम यह पूरा नहीं कर सकते हो तो तुम मेरे लायक नहीं हो। इससे नाराज होकर शादी के चार महीने बाद ही मायके चली गई थी।

पति ने तलाक के लिए दी अर्जी: पति का आरोप है कि महिला शादी के चार महीने बाद ही अपने मायके चली गई थी। करीब एक साल पहले महिला ने एटा के कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इससे परेशान होकर अब कारोबारी ने कोर्ट में अर्जी देकर तलाक की गुहार लगाई है।