उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो व्यक्तियों ने महंगे फोन के लिए एक डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी। लखनऊ के चिनहट इलाके के रहने वाले गजानन ने फ्लिपकार्ट से दो फोन आर्डर किया था। इसका भुगतान करने के लिए उन्होंने कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुना था।

23 सितंबर की है घटना

23 सितंबर को डिलीवरी बॉय गजानन के घर फोन देने पहुंचा था। इसके बाद गजानन और उसके साथी ने डिलीवरी बॉय भरत साहू की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया।

पुलिस कमिश्नर शशांक सिंह ने बताया, “चिनहट के गजानन ने फ्लिपकार्ट से फोन ऑर्डर किया और कैश ऑन डिलीवरी भुगतान का विकल्प चुना था। जब डिलीवरी बॉय भरत साहू उसके घर फोन देने गया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बोरी में डालकर इंदिरा नहर में फेंक दिया।”

Chandrashekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से चुनाव लड़ने वाला शख्स निकला वाहन चोर गिरोह का सदस्य

आरोपी के दोस्त तक कॉल डिटेल्स की मदद से पहुंची पुलिस

पुलिस ने बताया कि भरत साहू दो दिन तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद उसके परिजनों ने चिनहट पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई। इसके बाद भरत साहू की कॉल डिटेल्स को पुलिस ने खंगाला और उसकी लोकेशन को पता किया। कॉल डिटेल्स से गजानन का नंबर मिला और उसके बाद पुलिस उसके दोस्त आकाश तक पहुंची।

पुलिस पूछताछ में आकाश ने जुर्म को कबूल कर लिया है। अभी तक डिलीवरी बॉय की बॉडी नहीं मिली है। एसडीआरएफ की टीम इंदिरा नहर में बॉडी को खोजने का प्रयास कर रही है।

फोन की पार्टी न देने पर हत्या

कुछ दिन पहले ही दिल्ली के शकरपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। यहां तीन नाबालिग लड़कों ने अपने एक दोस्त की ही हत्या कर दी थी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक लड़के ने नया फोन खरीदा था। उसकी खुशी में उसके दोस्तों ने पार्टी मांगी और उसने देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उसके तीन दोस्तों ने हत्या कर दी।