उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल रात गोमतीनगर ‘फन मॉल’ के लोहिया पथ के पास रोडवेज की एक बस ने एक सवार बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार विजय शर्मा 500 मीटर बाइक समेत रगड़ते हुए बस के नीचे जा घुसा और उसकी बाइक मे आग लग गयी । गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सिपाहियों ने जाबांजी दिखाते हुए जलती हुई बाइक समेत विजय को बेल्ट का इस्तेमाल करते हुए बाहर निकाला। उसके बाद बस सवार 20 यात्रियों को भी सकुशल बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीआरवी-509 में तैनात सिपाही सुधीर शाह और उनकी टीम ने जान जोखिम में डालकर बस के नीचे फंसी जलती हुई बाइक और युवक को बाहर निकाला। घटना के वक्त उस जगह पर अफरा-तफरी का माहौल था। हादसे में घायल दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आयी है।

जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय घायल विजय शर्मा लखनऊ के तेलीबाग का निवासी है। सेल्स आफिसर के पद पर कार्यरत विजय कल रात 11 बजे तेलीबाग से नीलगिरि अपनी बाइक से जा रहा था, तभी पॉलिटेक्निक क्रॉसिंग की ओर से आ रही रोडवेज की एक बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में दो लोग सवार थे। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार विजय चींखने लगा लेकिन बस उसे रगड़ते हुए 500 मीटर तक खींच ले गयी। जब बस ड्राइवर को अहसास हुआ कि आग लग चुकी है तब उसने बस रोकी। तब तक विजय बाइक समेत बस के नीचे चला गया था और बाइक में आग लग चुकी थी। घटनास्थल से बस ड्राइवर फरार हो चुका था। विजय शर्मा और उसके साथी को नजदीकी लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया।