उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खन ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने एक बीफ एक्सपोर्टर से 200 करोड़ रुपए चंदा लिया है। भाजपा ने आरोप से इनकार किया है। आजम ने यहां गुरुवार रात पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘भाजपा बीफ की राजनीति कर रही है। उसने बीफ के एक बड़े निर्यातक से 200 करोड़ रुपए का चंदा लिया है।’ आजम के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उन्हें पहले रामपुर में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर मनाए गए उत्सव में हुए खर्च का हिसाब देना चाहिए। खान ने खुद कहा था कि इसके लिए पैसा दाऊद के यहां से आया है।
पाठक पिछले महीने रामपुर में दिए गए आजम के बयान का हवाला दे रहे थे। आजम से रामपुर में मुलायम सिंह के जन्मदिन पर मनाए गए जश्न पर आए खर्च के बारे में सवाल पूछा गया था। उन्होंने जवाब दिया, ‘इस बात की चिंता क्यों हो रही है कि पैसा कहां से आया? कुछ तालिबान ने दिया, कुछ अबु सलेम ने और कुछ दाऊद के यहां से आया।’ पाठक ने कहा कि आजम के ऐसे आरोप समाजवादी पार्टी की हताशा दर्शाते हैं। आजम ने राम मंदिर मुद्दे पर भी भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया और मांग की कि पार्टी ने मंदिर के नाम पर कितना चंदा इकट्ठा किया, यह सार्वजनिक करे।