उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर जब से इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) का फैसला आया है, उसके बाद से ही बीजेपी (BJP) विपक्षियों के निशाने पर है। समाजवादी पार्टी ने इसे पिछड़ों का अपमान बताया है और बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) पर भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने निशाना साधा है और उन्हें बीजेपी विधायकों के साथ सपा में आने का ऑफर भी दे दिया।

Akhilesh Yadav बेचैन हैं- केशव प्रसाद मौर्य

इस पूरे मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक बीजेपी में आने के लिए तैयार है, लेकिन बीजेपी (BJP) अभी किसी को नहीं ले रही है। समाजवादी पार्टी के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सत्ता से चले गए हैं, इसलिए बेचैन है, तिलमिलाए हुए हैं और मुझे लग रहा है कि सत्ता में न आ पा रहे हैं, ना आ पाएंगे।”

पत्रकारों ने केशव प्रसाद मौर्य से पूछा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी कहती है कि यूपी के दोनों डिप्टी सीएम, सीएम की कुर्सी पर नजर बनाए हुए हैं। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव को सपने आते हैं। सीएम की कुर्सी उनकी चली गई है और अब मिलने वाली नहीं है। इसलिए ऐसे बयान देते हैं और इन बयानों पर जनता हंसी उड़ात है।”

सपा विधायक बीजेपी में आने को तैयार

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जिन दो मजबूत पिलर (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक) की बात अखिलेश यादव करते हैं, उन्हें अपने ही विधायक बचाने की जरूरत है, क्योंकि समाजवादी पार्टी के कई विधायक बीजेपी में आने के लिए तैयार है लेकिन हम अभी शामिल नहीं करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम सपा के विधायकों के लेना शुरू कर दिए तो अखिलेश यादव केवल सैफई परिवार के साथ बचेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही है

केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट कर चुकी है कि पिछड़ा आरक्षण के बगैर नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे। इसको लेकर कमीशन भी बन गई है और हम हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट भी जा रहे हैं। अखिलेश यादव परिवार की भलाई को ही पिछड़ों की भलाई सोचते हैं। वह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।”