उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक पति और पत्नी करीब के पुलिस स्टेशन पहुंच गए। पति का कहना था कि उसकी पत्नी नींद में अपने जीजा का नाम ले रही थी। पति ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ है और इसलिए उसने पत्नी की पिटाई कर दी। जबकि पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह किसी डरावने सपने में थी और इसलिए उसने जीजा का नाम लिया। हालांकि पुलिस ने दोनों के बीच समझाइश की और उन्हें घर भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला रामपुर के अजीमनगर थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी को अभी छह महीने ही हुए हैं। युवक ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एक दिन अचानक रात को उसकी बीवी सोते-सोते जीजा का नाम लेने लगी। जब पति ने उसे टोका तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया हैं। हंगामा बढ़ा तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सब मिलकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए। पुलिस ने दोनों को समझाया और घर भेज दिया।

जानकारी यह भी है कि दोनों की शादी छह महीने पहले ही हुई है और यह मामला सामने आने के बाद मनुटाव बढ़ गया है और इलाके में सब इस मामले की चर्चा कर रहे हैं।

‘डरावना सपना देख रही थी’

इस मामले में पुलिस ने जब पत्नी का वर्जन सुना तो उसने बताया कि वह एक डरावना सपना देख रही थी और इसलिए हो सकता है ऐसा कुछ हुआ हो। पुलिस ने पति को समझाया और उसके बाद दोनों को घर भेज दिया।