UP Home-guard Jawans Protest: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कथित रूप से 25,000 होमगार्डों को नौकरी से निकालने के ऐलान के बाद सियासी बवाल जारी है। इस बीच होमगार्डों के जवानों ने भी यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कानपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए होमगार्ड्स ने मोदी सरकार के ‘सबका साथ -सबका विकास’ नारे भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें बीच मझधार में छोड़ दिया है, अब हम प्राइवेट सेक्टर में कैसे जॉब पा सकते हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने भी प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उसपर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया है।
क्या है मामला: न्यूज़ एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 25 हजार होमगार्ड जवानों हटा सकती है। हाल ही में सरकार ने दलील दी कि वह हाइकोर्ट द्वारा निर्देशित नये भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि प्रदेश सरकार के विभागीय मंत्री चेतन चौहान ने कहा था कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा। लेकिन इस बीच गुरुवार को होमगार्ड्स का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कानपुर में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।
National Hindi News 18 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या बोले होमगार्ड: कानपुर में यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए होमगार्ड के जवानों ने कहा कि 25,000 होमगार्ड्स की सेवा समाप्त करने के यूपी सरकार के कथित फैसले के खिलाफ वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी और योगी सरकार का कहना है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन उन्होंने हमें यहां लाकर छोड़ दिया। सरकार हमें नहीं रख सकती। अब हम प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कैसे पा सकते हैं?
मायावती ने भी बोला हमला: बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा- “यूपी सरकार अपनी गलत आर्थिक नीतियों की सजा 25 हजार होमगार्डों को बर्खास्त करके उनके परिवार के लाखों लोगों को क्यों दे रही है? इससे प्रदेश में अराजकता और ज्यादा बढ़ेगी। सरकार रोजगार देने के बजाए बेरोजगारी को और क्यों बढ़ा रही है? सरकार जनहित पर समुचित ध्यान दे तो बेहतर है।”
योगी के मंत्री का बयान: भाषा के मुताबिक, होम गार्ड मिनिस्टर चेतन चौहान ने कहा था कि पुलिस विभाग अगर 25 हजार होमगार्डों को हटा रहा है तो होमगार्ड विभाग उन्हें कहीं न कहीं लगा देगा, हो सकता उनके काम के दिन कम हो जायें। हमने पुलिस विभाग से भी कहा है कि आप भले ही इनके काम के दिन कम कर दें लेकिन इन्हें रखे रहें, इन्हें निकाले नहीं।
