UP Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार देर रात हिंसा का मामला सामने आया है। मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय में बवाल हो गया और इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी। 6 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। यह मामला बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे का है। यहां से समुदाय विशेष के मोहल्ले से दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में कहासुनी हो गई। बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हिंसा पर काबू पाने की कोशिश पुलिस कर रही है। हिंसा प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।

बहराइच मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जब हिंसा हुई उसके बाद प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम बंद कर दिया। लेकिन सीएम योगी ने मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को फिर से शुरू करने का आदेश दे दिया है।

हिंसक झड़प में बदल गया मामला

देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया और विरोध करने पर फायरिंग भी शुरू हो गई। मामले में रामगोपाल मिश्रा नामक युवक को गोली मारी गई है और उसकी मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।

Express Investigation: दिल्ली-नोएडा में किडनी रैकेट को लेकर बड़ा खुलासा, इन नामी अस्पतालों से जुड़े हैं तार

जैसे ही युवक की मौत की खबर फैली, पूरे जिले में हड़कंप मच गया। लोग सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। वहीं एसपी वृंदा शुक्ला ने दो पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की है। महसी चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। करीब 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और उन्हें हिरासत में लिया गया है।

बाइक के शोरूम में आग

समाचार चैनल आजतक की रिपोर्ट के अनुसार बहराइच में एक बाइक के शोरूम में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी और अस्पताल में भी तोड़फोड़ की है। गुस्साई भीड़ ने होंडा के शोरूम में आग लगाई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। इसके अलावा कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है।