उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फर्जी आईबी अधिकारी बनकर लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे वसूलने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शख्स बीएचयू में कई छात्र-छात्राओं के शोषण और वसूली करने में भी लिप्‍त था। बताया जा रहा है कि आंध्रप्रदेश से बीटेक करने के बाद शख्स ने एयरटेल में जॉब में शुरू की थी लेकिन नौकरी जाने के बाद उसने ये काम शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी: उक्त मामले का खुलासा करते हुई क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अनिल सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम लंका थाना प्रभारी भरत भूषण त्रिपाठी को सूचना मिली कि लंका क्षेत्र में एक युवक फर्जी आईबी अधिकारी बनकर अपने सहयोगी के साथ बीएचयू में पढ़ने वाले छात्रों व आसपास के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने व नौकरी दिलाने के नाम ठगी करता है और पुलिस अधिकारी बताकर लोगो को धमका कर पैसे ऐंठता है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर बिहार का रहने वाला कुशवत्स काफी समय से अपनी महिला मित्र के साथ वाराणसी में ही रह रहा था।

टीवी सीरियल देखकर यह राह चुनी: लंका थाने के इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि कुशवत्स रेलवे से रिटायर्ड एक अधिकारी का बेटा है और आंध्रप्रदेश से बीटेक करके एयरटेल में जॉब करता था लेकिन नौकरी छूटने के बाद वाराणसी में रहकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने लगा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने नौकरी छोड़ने की टेंशन व टीवी सीरियल देखकर यह राह चुनी।

पिछले साल पकड़ा गया था फर्जी रॉ एजेंट: इससे पूर्व मई 2018 में वाराणसी पुलिस ने एक फर्जी रॉ एजेंट को भी पकड़ा था। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने खुद के रॉ एजेंट होने का दावा किया था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।