ग्रेटर नोएडा के छह रूटों पर अब सीएनजी बसे चलेंगी। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के साथ बैठक के बाद छह प्रस्तावित मार्गों को मंजूरी दे दी। GNIDA ने कहा कि वह सीएनजी बसों को चलाने का खर्च बस शेल्टरों पर विज्ञापन से वसूल करेगी।

पहला मार्ग गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) से कुलेसरा हिंडन पुल तक है। इस रूट पर बसें कासना, होंडा क्रॉसिंग, वेनिस मॉल, परी चौक, अल्फा वन, जगत फार्म, सूरजपुर चौक, हल्दोनी आदि रास्तों पर होते हुए चलेंगी।दूसरा रूट परी चौक से परी चौक होते हुए अल्फा कमर्शियल बेल्ट, रायन गोलचक्कर, ओसीपी मॉल, जीएनआईडीए ऑफिस, सेक्टर-37 रोटरी सिटी आदि है।

तीसरा मार्ग एलजी चौक, शारदा विश्वविद्यालय, लॉयड कॉलेज, गलगोटिया कॉलेज, पी3 गोलचक्कर, रियान गोलचक्कर आदि होते हुए जगत फार्म से जगत फार्म तक है। चौथा मार्ग राइज चौक से राइज चौक होते हुए नॉलेज पार्क-5, गौर सिटी मॉल, हनुमान मंदिर आदि है।

पांचवां मार्ग चार मूर्ति से गौर सिटी वन, गौर सिटी मॉल, एक मूर्ति चौक और इको विलेज वन होते हुए राजधानी एथेना तक है। छठा रूट चार मूर्ति चौराहे से चार मूर्ति पुलिस चौकी होते हुए गौर सिटी सेंटर, एक मूर्ति, टेकजोन 7 रोटरी, इरोज संपूर्णम, गौर सौंदर्यम है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा संचालित बसें ग्रेटर नोएडा के अन्य सभी मार्गों पर चलती रहेंगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उप्र सड़क परिवहन निगम की एक नयी बस सेवा ‘राजधानी एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। ये बसें राज्य की राजधानी लखनऊ को सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ेगी। लखनऊ से ये बसें हर जिलों में जाएंगी। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 76 नई राजधानी व 39 साधारण सेवा की बसों को हरी झंडी दिखायी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने ऑनलाइन रिजर्वेशन व यात्री फीडबैक एप्लीकेशन ऐप ‘यूपी-राही’ की भी शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आजादी का अमृत महोत्सव का पहला वर्ष है और इस प्रथम वर्ष में उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहा है।