उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर काफी समय से बीजेपी के खिलाफ जुबानी हमले कर रहें हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने कुंभ में आए साधु-संतो को लेकर भी एक टिप्पणी की है। राजभर ने कहा कि अगर किसी गरीब आदमी के पास एक पुड़िया भी गांजा मिल जाए तो पुलिस उसे पकड़कर जेल में डाल देती है। लेकिन कुंभ में खुलेआम साधु गांजा व चिलम पी रहे हैं। उन्होंने कहा की आखिर उनके पास गांजा कहां से पहुंच रहा है। बता दें कि राजभर वाराणसी स्थित सर्किट हॉउस में पत्रकारों से रूबरू हुए और बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर कहा कि बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी करते हुए लोगों का वोट लेने की खातिर बड़े-बड़े वादे कर रही है।

दरअसल, ओमप्रकाश राजभर लगातार बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहें हैं। इस बीच वाराणसी पहुंचे राजभर ने प्रयागराज कुंभ में आए हुए साधुओं के बहाने योगी सरकार पर निशाना साधा है। राजभर ने कहा कि इतनी पुलिस होने के बावजूद कुंभ क्षेत्र में गांजा कहां से आ रहा है, यह जांच का विषय है। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे खुद अपना काम नहीं समझ पा रहें है।

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों की भावनाएं भड़काते हुए दंगा करवाकर वोट बैंक की राजनीति भी कर सकती है। कैबिनेट मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मोहन भागवत बीजेपी के नेताओं से बात करते हैं और उनके इशारे पर बीजेपी के सभी नेता काम करते हैं। इसके अलावा राम मंदिर निर्माण पर संघ प्रमुख को घेरते हुए कहा कि एक तरफ मोहन भागवत मंदिर निर्माण के लिए समय मांग रहे है दूसरी तरफ साधु-संतों से कहा जा रहा है कि आप अयोध्या में कार सेवा शुरू करिए। यह लोग संविधान को नहीं मानते हैं जब अयोध्या का मुद्दा न्यायालय में विचाराधीन है तो फैसला आने दीजिए।

इस दौरान राजभर ने कहा कि अगर बीजेपी हमारी बाते नही मानेगी तो हम इस बार लोकसभा चुनाव में यूपी के 80 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि हम यह जान चुके हैं कि आजादी के 72 साल में गरीबों के साथ सिर्फ धोखा हुआ है। हर पार्टी ने गरीबों को लॉलीपॉप दिखाकर वोट लिया।