Azam Khan Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। आजम के खिलाफ वर्ष 2016 के एक मामले में बकरी की लूट, चांदी की पायल, कुंडल समेत गैर इरादतन हत्या की भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में सपा सांसद आजम के साथ शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व 25 और लोगों का नाम शामिल किया गया है। खबरों की माने तो आजम पर रामपुर पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 427, 452, 389, 304, 504, 395, 448, 506 और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें गैर इरादतन हत्या की एफआईआर भी शामिल है।
क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपा नेता आजम खान पर अब तक 81 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गुरुवार को रामपुर पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें कहा गया कि 2016 में आजम ने पीड़िता नसीमा खातून के घर में बंधी बकरी, भैंस और बछड़े को जबरन खुलवा लिया था।
National Hindi News, 12 September 2019 Top Updates LIVE: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या हैं आरोप: शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 15 अक्तूबर 2016 को आजम के इशारे पर रामपुर के तत्कालीन सीओ आलेहसन खां, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी, एसओजी का एक सिपाही, आजम के मीडिया प्रभारी समेत 25 लोगों ने जबरन उसके घर में घुसकर तोड़-फोड़ की और फिर घर से गले के दो हार, कानों की बालियां, सोने की अंगूठी और चांदी की पायल लूट ली। इस दौरान 3 भैंस, गाय का बछड़ा और चार बकरी भी खोल ले गए।
आजम के बचाव में आप विधायक: आजम के समर्थन में दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुतुल्ला खान ने गुरुवार को रामपुर पहुंचकर प्रशासन पर साजिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रंजिश के चलते जौहर यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि उक्त मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।