आज (शुक्रवार) हुई यूपी कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में  चंदौली जिले की मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय नाम रखने का फैसला दिया गया। बता दें कि केन्द्र सरकार यहां के रेलवे स्टेशन का नाम पहले ही बदल चुकी है। गौरतलब है कि इस बैठक में तहसील का नाम बदलने के अलावा 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के निर्णय को स्वकृति और इलेक्ट्रिक व्हील पॉलिसी जैसे कई दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

पहली बार नहीं बदला गया नाम:  गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं हैं जब किसी जगह का नाम बदला गया हूं। हाल ही में इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या हुआ था। वहीं मद्रास का चेन्नई, कोचीन का कोच्चि, कलकत्ता का कोलकाता, पंजीम का पणजी, बॉम्बे का मुंबई, त्रिवेन्द्रम का तिरुवनंतपुरम, बैंगलोर का बंगलुरु और गुड़गांव का गुरुग्राम सहित कई जगहों का नाम बदला जा चुका है।