Kundarki Election Result: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों के नतीजे आ गए हैं। 7 सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने जीती हैं। दो सीटें सीसामऊ और करहल पर सपा ने जीत हासिल की है। उपचुनाव में बीजेपी ने सपा से दो सीटें छीन लीं।

UP By Election Results 2024 LIVE: मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर 87 हजार वोटों से आगे बीजेपी, सपा को सबसे बड़ा झटका; यहां जानें सबसे तेज अपडेट

ऐसे में अगर हम कुंदरकी सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं। रामवीर को कुल 170371 वोट मिले हैं। जबकि सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को 25580 वोट मिले हैं। इस लिहाज से बीजेपी प्रत्याशी सिंह ने सपा प्रत्याशी को 144791 मतों से हराया है।

कुंदरकी सीट पर 60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, जबकि कुल मुस्लिम आबादी के 40 प्रतिशत तुर्क मुसलमान है। इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 11 मुस्लिम है। बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है, जबकि बीजेपी ने रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया है। बीजेपी प्रत्याशी चुनावी मैदान में जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहनकर वोट मांगते हुए दिखाई दिए थे। जिसकी काफी चर्चा रही।

यूपी और झारखंड परिणाम को लेकर जानिए अजय राय ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ये पहले से तय था कि सरकार अपने सरकारी तंत्र के बदौलत चुनाव लड़ रही है। उसी का परिणाम सामने आया है… पूरी सरकार में पुलिस प्रशासन से लेकर सारे तंत्र लगाए गए। मतदाताओं को डराया और धमकाया गया। यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई है।

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया गया। हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया और प्रताड़ित किया गया… भाजपा ने जैसे चंपई सोरेन को तोड़कर धन बल और बाहुबल से अपनी ओर कर लिया इसे लेकर भी आम जनता के बीच नाराजगी देखी गई।