उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की कोलावल रायपुर बालू खदान में केन नदी की जलधारा रोक कर मशीनों से किए जा रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए तिंदवारी विधानसक्षा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ब्रजेश प्रजापति ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने किसानों द्वारा एक नवंबर से किए जाने वाले जल सत्याग्रह का जिक्र किया है।
भाजपा विधायक ने बुधवार को बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कोलावल रायपुर की बालू खदान के खंड दो और चार में पोकलैंड व लिफ्टर मशीनों के जरिए केन नदी की जलधारा से बालू का अवैध खनन करने की शिकायत का जिक्र किया गया है। इसके विरोध में किसानों ने आगामी एक नवंबर से केन नदी की ही धारा में ‘जल सत्याग्रह’ करने का ऐलान किया है।
उन्होंने बताया, किसानों ने ‘चिंगारी’ संगठन की संयोजिका शहरोज फातिमा के नेतृत्व में जिलाधिकारी से की शिकायत में खेतों से जबरन बालू भरे ट्रक निकालने और बालू माफियाओं से मिलकर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने का उल्लेख किया है।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री से बालू का अवैध खनन रोकने की मांग की गई है। फातिमा ने बताया कि, बुधवार को किसानों ने उनके नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर गिरवां पुलिस से अपने जीवन की रक्षा करने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि, खेतों से बालू भरे वाहन निकालने का विरोध करने पर माफियाओं के गुर्गों ने रविवार की रात किसानों पर फायरिंग की थी और पुलिस ने भी उन्हें पीटा था।
