उत्तर प्रदेश के झांसी में भाजपा विधायक के बेटे द्वारा एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद विधायक के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। खबर के अनुसार, गरोठा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जवाहर राजपूत का बेटा राहुल राजपूत रविवार की रात कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक के बेटे की कार बिना नंबर की थी, जिस पर गुरसराय इलाके के मोदी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनसुार, पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर राहुल राजपूत पुलिसकर्मियों पर भड़क गया और गाड़ी के कागजात मांगने पर वह पुलिसकर्मियों को हड़काने की कोशिश करने लगा।

राहुल ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह विधायक का बेटा है और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहुल की बात को अनसुना कर दिया को उसने एक पुलिसकर्मी तो थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद भाजपा विधायक के बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाया गया। जैसे ही विधायक जवाहर राजपूत को इस बात की जानकारी मिली तो वह भी अपने समर्थकों के साथ पुलिस थाने पहुंच गए और पुलिस पर उनके बेटे को पीटने का आरोप लगाते हुए थाने में ही धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और भाजपा विधायक के बीच हुई बातचीत के बाद देर रात राहुल को छोड़ दिया गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। झांसी के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि पुलिस के पास घटना का वीडियो फुटेज है। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष और कड़ी जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। झांसी के एएसपी फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।