Baghpat Laddu Festival Accident: उत्तर प्रदेश के बागवत में निर्वाण महोत्सव में मंच टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा श्रद्धालुओं घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों की मौत भी हुई है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की। घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशान जारी है।

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

असल में बागवत के बड़ौत में जैन निर्वाण महोत्सव आयोजित हुआ था। वहां पर भारी भीड़ आई थी, लेकिन कार्यक्रम में स्टेट टूटने की वजह से हादसा हो गया। इस हादसे में महिलएं, पुरुष और बच्चे सब घायल हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद एंबुलेस मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। घायलों को ई रिक्शा के जरिए अस्पताल तक ले जाया गया।

लापरवाही या फिर सिर्फ हादसा?

हादसे को लेकर यह जानकारी भी सामने आ रही है कि एक 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था, उस मंच की सीढ़ियां टूटने की वजह से कई लोग नीचे दब गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहां पर उस समय भारी भीड़ भी इसलिए थी क्योंकि जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा का अभिषेक होना था। अब यहां पर किसी की लापरवाही रही या फिर इसे सिर्फ एक हादसा माना जाए, इसकी जांच की जा रही है।

इस हादसे में मृतकों की पहचान तरसपाल जैन (75) , अमित (40), ऊषा (65), अरुण के रूप में हुई है। कई श्रद्धालु क्योंकि घायल बताए जा रहे हैं, ऐसे में प्रशासन को डर है कि मौत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है। यूपी की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें