यहां एकौनी गांव में एक मंदिर के निर्माण को लेकर दो परिवारों के बीच हुई झड़प में एक उप-निरीक्षक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इलाहाबाद के पुलिस महानिरीक्षक आर के चतुर्वेदी ने सोमवार (30 मई) को बताया कि राम कैलाश पांडे का परिवार और उनके पड़ोसी शिवसेवक एक नए मंदिर के निर्माण को लेकर आपस में भिड़ गए। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण पहले से बने एक मंदिर के बगल में हो रहा था जिसकी देखभाल पांडे परिवार कर रहा था।
उन्होंने बताया कि पांडे का पुत्र सुरेश कानपुर में उप-निरीक्षक के पद पर नियुक्त है और वह छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। रविवार (29 मई) को दोनों परिवारों के बीच हुई तीखी बहस के बाद सुरेश ने अपना राइफल निकाला और गोली चला दी जिसमें शिवसेवक, उसके भाई कृष्णसेवक और भतीजे विमल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्रोधित होकर ग्रामीणों समेत मृतक के परिवार ने पांडे और सुरेश पर हमला कर उनकी पिटाई की जिससे दोनों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अब तक इस सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। परिवारों के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।