उत्तर प्रदेश के महोबा में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जमीन के विवाद को लेकर हुए इस संघर्ष में महिलाएं भी लाठियां भांजती नजर आईं। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा एक मकान को लेकर हुआ। पहले एक घर में पथराव हुआ इसके बाद लाठी डंडे चलने लगे। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। घटना  पनवाड़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस का कहना है कि दो पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

मामले को लेकर प्रवेश देवी यादव का कहना है कि पहले इनके घर पर पथराव हुआ इसके बाद इनके पति को कट्टे की नोक पर घर से खींचकर लोग ले गए जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट कर रहे लोगों ने इनके साथ भी हाथापाई की और उनकी साड़ी भी खोल दी।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की है। दोनों तरफ से नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामला बढ़ने के बाद दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर मंडी में उतर आए और जमकर एक दूसरे पर हमला किया। इस दौरान मंडी में अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोग भागते नजर आए।