उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नाबालिग लड़की को छह लोगों द्वारा जिंदा जलाए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने इस घटना को बुधवार (29 मई) की रात अंजाम दिया। बताया जा रहा कि आरोपियों ने लड़की के परिजनों को पकड़कर लड़की पर केरोसीन छिड़क दिया और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। आरोपियों ने पीड़िता के परिवार से बदला लेने के लिए इस बारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता गंभीर हालत में भर्तीः घटना के बाद गंभीर रूप से घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसे नई दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पहचान न बताने की शर्त पर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने कहा, ‘ पीड़िता का शरीर 90 प्रतिशत जल चुका है और इस समय वह आईसीयू में भर्ती है। अभी उसकी हालत गंभीर है और बचने की संभावना भी काफी कम है। इस समय उसका इलाज जारी है।’

National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने किया मामला दर्जः पीड़िता के पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस स्टेशन के इंजार्च ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,’आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और हम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’

हमले की वजहः पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का भाई पिछले साल आरोपी परिवार की लड़की के साथ भाग गया था। दोनों अलग-अलग जातियों से थे। बाद में पीड़िता के भाई को आरोपियों के परिजनों की शिकायत पर अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया, ‘पीड़िता का भाई इस समय जेल में हैं और उस पर कोर्ट में मामला चल रहा है। बुधवार की रात आरोपी लड़के और उसके परिवार के सदस्य पीड़िता के घर जबरन घुसे और बदला लेने के लिए पीड़िता के ऊपर केरोसीन छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया।’