बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Mafia Don Atiq Ahmad) को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं. दोनों केसों में अदालत के आदेशों के बाद है ये एक्शन हो रहा है.”
अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा रहा है। एक अपहरण के मामले में 28 मार्च को अदालत में अतीक अहमद को पेश किया जाना है। फैसला भी इसी दिन सुनाया जाना है। अतीक अहमद को लेकर आ रहा है पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में दाखिल हो चुका है। काफिला झांसी में कुछ देर के लिए रुका था। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और पांच बार के विधायक अतीक (60), उनकी पत्नी, बेटे और भाई अशरफ भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी हैं।
“मेरी हत्या करना चाहते हैं”
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक साबरमती जेल से बाहर निकलने के तुरंत बाद, जब कुछ पत्रकारों ने अतीक अहमद से पूछा कि क्या उन्हें डर लग रहा है, तो पूर्व सांसद ने कहा, “मुझे इनका कार्यक्रम मलूम है … हत्या करना चाहते हैं। पिछले महीने अतीक अहमद ने एक अदालत में याचिका दायर की थी। इस याचिका में उत्तर प्रदेश में अपने जान के खतरे का हवाला देते हुए उमेश पाल हत्याकांड में अपने रिमांड की मांग करने वाले यूपी पुलिस के आवेदन को खारिज करने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ने पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनका न्यायिक रिमांड लिया जाए। अदालत ने यह याचिका खारिज कर दी थी।
पुलिस आयुक्त का बयान
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा, ‘प्रक्रिया के अनुसार सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है। एक टीम गुजरात से अतीक अहमद को ला रही है।’ अतीक अहमद को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। उन्हें जिस वज्र वाहन में रखा गया है, उसके अलावा बेड़े में तीन और वाहन हैं। पूर्व सांसद के छोटे भाई अशरफ को भी बरेली जेल से सुनवाई के लिए लाया जाएगा जहां वह बंद है।